हेलो 👋 दोस्तों
सामग्री
500 ग्राम लोकी
400 ग्राम शक्कर
200 ग्राम दूध
100 ग्राम घी
8 हरी इलाइची पाउडर
50 ग्राम नारियल किसा हुआ
7 बादम कटे हुए
6 काजू कटे हुए
400 ग्राम शक्कर
200 ग्राम दूध
100 ग्राम घी
8 हरी इलाइची पाउडर
50 ग्राम नारियल किसा हुआ
7 बादम कटे हुए
6 काजू कटे हुए
विधि
पहले हम लौकी को छील कर धो लेगे अब कदूकस कर छनी में रख देगे अब एक बर्तन में घी डालकर लौकी डालेगे पानी सूखने तक पकाएगें बीच बीच में चलते रहेगें आँच धीमी रखेंगे फिर दूध, शक्कर, इलाइची पाउडर, डालकर अच्छे से पकाएगें दूध सूखने तक अब नारियल, बादाम, काजू डालकर अच्छे से मिला लेगे 10 मिनिट और पकाएगें अब हमारा लौकी का हलवा तैयार है।
फिर मिलेंगे।
फिर मिलेंगे।