हेलो 👋 दोस्तों
3 लोगों के लिए पोहा की खीर बनाने के लिए हमे चाहिये।
साम्रगी
35, ग्राम पोहा
500, ग्राम फुल क्रीम दूध
60, ग्राम शक्कर
1, छोटी चम्मच किशमिश
,1 छोटी चम्मच काजू कटा हुआ
5, हरी इलाइची पाउडर
12, पिस्ता
विधि
पहले हम दूध को 5 मिनिट के लिये पका लेगे अब उसमे पोहा डालेंगे और 10 मिनिट पकाएंगे जब हमारा पोहा फुल कर दुध में मिल जायेग फिर शक्कर,किशमिश,काजू,इलाइची,पिस्त डाल कर अच्छे से मिला लेंगे 5 मिनिट बाद उतार लेगे अब हमारी खीर तैयार है। ये खाने में बहुत अच्छी लगी है और 20 मिनिट में बन कर तैयार हो जाती है।
फिर मिलेंगे।